mandsaur me ghumne ki jagah | Top 10 Famous Tourist Place in Mandsaur

mandsaur me ghumne ki jagah >मंदसौर मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में स्थित एक प्राकृतिक और सांस्कृतिक शहर है अगर आप भीड़भाड़ से दूर कहीं घूमने की सोच रहे हैं और आप एक शांत जगह की तलाश कर रहे हैं तो मंदसौर आपके लिए सबसे अच्छा टूरिस्ट प्लेस हो सकता है मंदसौर में आपको कई सारे प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे और कई सारे किले और प्राकृतिक झीले भी आपको मंदसौर में देखने को मिलती है अगर आप मंदसौर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको mandsaur me ghumne ki jagah से जुड़ी हुई सारी जानकारी विस्तार से बताएंगे और बताएंगे कि आप मंदसौर में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं

1. पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर  – mandsaur me ghumne ki jagah

अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको भगवान शिव का पशुपतिनाथ मंदिर जरूर जाना चाहिए दुनिया में सबसे पहले आठ मुखी भगवान शिव का मंदिर नेपाल के काठमांडू में स्थित है इसके बाद दूसरा पशुपतिनाथ का मंदिर आपको मंदसौर में देखने को मिलेगा इस मंदिर का निर्माण आठवीं से नवी शताब्दी के बीच माना जाता है और यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां विशाल मेले का आयोजन किया जाता है

और भारी संख्या में भक्त इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं यह मंदिर गुर्जर शैली से बना हुआ है गर्भ गृह में आपको काले पत्थर से बनी हुई भगवान शंकर की शिवलिंग देखने को मिलती है जिसके ऊपर चांदी का छत लगा हुआ है मंदिर के प्रगंड में छोटे-छोटे मंदिरों का एक समूह है मंदिर सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक खुला रहता है मंदिर के अंदर आप फोन नहीं ले जा सकते और मंदिर के आसपास भी आपको कई सारे टूरिस्ट प्लेस देखने को मिल जाएंगे

2. गांधी सागर बांध – mandsaur me ghumne ki jagah

गांधी सागर बांध मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित है और यह काफी बड़ा बांध है यह चंबल नदी पर बना हुआ है और राजस्थान की सीमा पर है यहां का शांत वातावरण और झील का प्राकृतिक नजारा और हारा-भारत टूरिस्ट प्लेस आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है गांधी सागर बांध का निर्माण सन 1960 में पूरा हुआ था इस बांध का नाम भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर रखा गया है इस बांध की ऊंचाई लगभग 63 मीटर है और लंबाई 154 मीटर है इस बांध में 8 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी को रोका जा सकता है और इस बांध से लगभग 15 मेगा बाइट बिजली का प्रति वर्ष उत्पादन किया जाता है यहां पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं यह बांध मंदसौर से लगभग 168 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह बांध भी जरूर देखना चाहिए

3. हिंगलाजगढ़ किला – mandsaur me ghumne ki jagah

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित हिंगलाज गढ़ किला एक ऐतिहासिक धरोहर है जो अपनी राजनीतिक स्थिति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है यह किला समुद्र तल से लगभग 1200 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है और चारों ओर से घने जंगल में पहाड़ो से घिरा हुआ है अगर आप ट्रैकिंग का मजा लेना चाहते हैं और प्राकृतिक की गोद में जाना चाहते हैं तो आपको यह किला जरूर जाना चाहिए इस किले  का निर्माण दसवीं शताब्दी में किया गया था

इस किले  का निर्माण परमार वंश के राजपूत शासको ने करवाया था यहां पर आपको हिंगलाज माता का मंदिर देखने को मिलता है और इसे एक शक्तिपीठ माना जाता है इस किले में प्रवेश द्वार के लिए आपके साथ दरवाजे मिलते हैं अगर आप इस किले  पर घूमने जाना चाहते हैं तो जरूर जाएं और आपको फोटोग्राफी का शौकीन है तब भी आप इस किले  पर घूमने को जा सकते हैं अगर आप इतिहास में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपके लिए यह किला किसी स्वर्ग से काम नहीं होने वाला

4. तख्तगढ़ किला (Takhtgarh Fort) 🏯 – mandsaur me ghumne ki jagah

तख्तगढ़ किला मंदसौर जिले में स्थित एक ऐतिहासिक किला है और यह अपने रहस्यमय अतीत और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है तख्तगढ़ किला  टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और यह स्थानीय इतिहास और संस्कृति में विशेष महत्व रखता है तख्तगढ़ किले का निर्माण मध्यकालीन युग में हुआ था और यह किला राजपूत शासको के द्वारा बनवाया गया था किले का नाम तख्त सिंहासन और गढ़

से मिलकर बना हुआ है  यह ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है जिसे आप आसपास के क्षेत्र का सुंदर नजारा देख सकते हैं किले के मुख्य प्रवेश द्वार पर काफी अच्छे पत्थरों की काकाशी की गई है और यह किला मंदसौर जिले से लगभग 50 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अगर आप मंदसौर जाते हैं तो आपको यह किला जरूर घूमने के लिए जाना चाहिए

5. भूतिया झरना (Bhootia Waterfall) 🌊 – mandsaur me ghumne ki jagah

अगर आप मंदसौर जा रहे हैं और बारिश का समय है तो आपको भूतिया झरना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह झरना  काफी ज्यादा पॉपुलर है और मानसून के समय में बड़ी संख्या में टूरिस्ट इस झरने को देखने के लिए जाते हैं यह जर्ना जंगल के बीचों बीच बना हुआ है और मंदसौर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आप यहां पर फोटोग्राफी का मजा भी ले सकते हैं आप जंगल में ट्रैकिंग भी कर सकते हैं यहां पर कई सारी रहस्य मई घटनाएं हुई है जिसके कारण इसे भूतिया झरना कहकर   पुकारा जाता है अगर आप शांति की तलाश कर रहे हैं तो आपको यह झरना जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको काफी ज्यादा शांति मिलने वाली है

मंदसौर घूमने का सही समय – mandsaur me ghumne ki jagah

अगर आप मंदसौर जा रहे हैं तो आप अक्टूबर से मार्च के बीच मंदसौर जा सकते हैं क्योंकि यह समय मंदसौर घूमने के लिए काफी अच्छा होता है और मानसून के समय यानी की जुलाई से सितंबर के बीच भी आप मंदसौर घूमने के लिए जा सकते हैं यहां पर रुकने के लिए आपको कई सारी होटल मिल जाएंगे और घूमने के लिए आप किसी लोकल  कार  या कोई टूरिस्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं मंदसौर अपने आप में खूबसूरत जगह है और आपके मंदसौर जरूर जाना चाहिए

निष्कर्ष – mandsaur me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको मंदसौर के बारे में बताया है मंदसौर के अंदर क्या-क्या पॉपुलर है और हम मंदसौर किस मौसम में जा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम मंदसौर में कौन-कौन सी जगह घूम सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Leave a Comment