Shivpuri me ghumne ki jagah – शिवपुरी मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है और यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता है यहां पर कई सारे धार्मिक स्थल है और शिवपुरी का नाम भगवान शिव के नाम पर लिया गया है शिवपुरी में कई झील और पार्क भी हैं जैसे कि चंद्रपाल झील और सागर झील इसके अलावा शिवपुरी में आपको काफी बड़ा राष्ट्रीय उद्यान भी देखने को मिलता है
शिवपुरी का अपना इतिहास काफी पुराना रहा है और सिर्फ शिवपुरी के आसपास आपको कई सारी जगह घूमने के लिए मिल जाएंगे अगर आप शिवपुरी घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको सिर्फ पति से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे
1. शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान – Shivpuri mein ghumne layak jaga
शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित एक काफी पुराना राष्ट्रीय उद्यान है और इस राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना 1960 में की गई थी यह राष्ट्रीय उद्यान लगभग 366 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है और इस राष्ट्रीय उद्यान में आपको कई सारे जानवर देखने को मिल जाएंगे
जैसे तेंदुआ शेर बाघ चीता नीलगाय और भी कई प्रकार के जानवर आप इसमें देख सकते हैं इसके अलावा यह चारों तरफ से जंगल से गिरा हुआ है और आपको इसमें खूबसूरत पहाड़ और झीले देखने को मिलेंगे आप इस राष्ट्रीय उद्यान में सफारी भी कर सकते हैं अगर आप ट्रैकिंग और एडवेंचर का मजा लेना चाहते हैं या फोटोग्राफी के शौकीन है तो आप इस राष्ट्रीय उद्यान में घूमने के लिए जा सकते हैं
2. मल्हारगढ़ किला – Shivpuri mein ghumne wali jagah
मल्हारगढ़ किले का निर्माण 18वीं शताब्दी में सिंधिया राजवंश के द्वारा किया गया था यह किला पहाड़ पर बना हुआ है और चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है जिसके कारण यहां से आपको खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है किले को काफी ज्यादा वारिकी से बनाया गया है और यह किला काफी ज्यादा मजबूत है
मल्हारगढ़ किला एक टूरिस्ट प्लेस है जहां की इस किलो को देखने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं यह किला पुरातत्व विभाग को दे दिया गया है अब इसकी देखरेख पुरातत्व विभाग करता है और यह किला शिवपुरी जिले में स्थित है और यहां से शिवपुरी से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है अगर आप मल्हारगढ़ घूमने के लिए जाते हैं तो आप इस किले को देखने जरूर जाएं
3. Narwar Fort | नरवर किला – Shivpuri mai ghumne ki jagah
नरवर का किला दसवीं शताब्दी में राजपूतों के द्वारा बनाया गया था यह किला शिवपुरी जिले में स्थित नरवर नामक गांव में बना हुआ है जिसके कारण इसको नरवर किला कहा जाता है यह किला सिंधिया राजवंश के अधीन रहा है और किला काफी ज्यादा बड़ा और खूबसूरत किला को देखने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं किला एक पहाड़ी पर बनाया गया है जहां से आप आसपास का खूबसूरत दृश्य देख सकते हैं
आसपास आपको आने वाले जंगल और पहाड़ देखने को मिलेंगे नरवर का किला एक लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है जहां इतिहास प्रेमी और टूरिस्ट आते हैं इस किले में घूम कर लोग जानना चाहते हैं कि प्राचीन काल में लोग किस प्रकार रहा करते थे अगर आप एक खूबसूरत जगह जाना चाहते हैं और आप प्राचीन चीजों को पसंद करते हैं तो आप नरवर का किला घूमने के लिए जा सकते हैं
4. मादिका तालाब – Shivpuri me ghumne wali jagah
मादीका तालाब मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित एक सुंदर और प्रसिद्ध तालाब है यह तालाब प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट स्थल को देखने के लिए आते हैं इस तालाब के चारों तरफ आपको हरे भरे पेड़ और पहाड़ियों देखने को मिलेंगे जो
इस तालाब को और ज्यादा आकर्षित बनाती है इस तालाब पर आप पिकनिक मनाने आ सकते हैं और इसके अलावा यहां पर आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं इस तालाब के किनारे पर आपको कई सारे खाने-पीने की वस्तुएं भी देखने को मिल जाएगी इसके किनारे खाने पीने की दुकान यहां पर लगती हैं अगर आप शिवपुरी आते हैं तो आपको यह तालाब घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
5. चंद्रपाल झील – Shivpuri ghumne ki jagah
चंद्रपाल झील मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित है खूबसूरत झील है और यह झील प्राकृतिक सुंदर से भरपूर है और स्थानीय लोग यहां पर भारी मात्रा में पिकनिक मनाने के लिए आते हैं चंद्रपाल झील चारों तरफ से हरे भरे जंगल और पहाड़ियों से घिरी हुई है और यहां का वातावरण काफी ज्यादा शांत है यहां पर बड़ी संख्या में परिवार वाले और कई लोग अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए आते हैं
झील में आपको कई प्रकार की मछलियां और बहुत प्रकार के जलीय जीव भी देखने को मिल जाएंगे इसके अलावा इस झील में आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं अगर आप शिवपुरी घूमने के लिए जाते हैं तो आपको यह झील घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह झील आपको काफी ज्यादा शांति का अनुभव करावेगी
Shivpuri me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको शिवपुरी या शिवपुरी के आसपास घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे आर्टिकल पढ़ने के बाद समझ आ गया है कि हम शिवपुरी में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- Chhindwara me ghumne ki jagah top 5 | MP me ghumne ki jagah tourist places
- Rewa me ghumne ki jagah top 5 | Rewa Tourist Place in hindi
- pachmarhi me ghumne ki jagah | top 5 place visit to pachmarhi
- Bhilai me ghumne ki jagah places to visit top 5 | bhilai me ghumne ki jagah
- Orchha me ghumne ki jagah top 5 | Orchha me ghumne ki jagah places to visit
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं