Bhilai me ghumne ki jagah places to visit – भारत के मध्य प्रदेश से अलग हुआ छत्तीसगढ़ एक छोटा सा राज्य है और उस राज्य में कई सारे शहर है लेकिन उन शहर में भिलाईका सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है क्योंकि भिलाई में भारत का सबसे बड़ा स्टील का कारखाना है इस स्टील के कारखाने को सन 1975 में भारत और रूस के द्वारा स्थापित किया गया था और यह कारखाना आगे जाकर काफी ज्यादा सक्सेस हुआ और अभी के समय में भी भारत का सबसे बड़ा कारखाना है
भिलाई में आपको कई सारी चीज घूमने के लिए मिल जाएगी जो भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा बनाई गई है इसके अलावा भिलाई में आपको बहुत सारी प्राचीन चीज भी मिल जाएगी भिलाई छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पास में स्थित है और दुर्ग जिला और भिलाई इतने पास है कि यह दोनों एक दूसरे से लगे हुए हैं और पता ही नहीं चलता है इनमें से भिलाई और दुर्ग कौन से हैं अगर आप भिलाई घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको भिलाई में घूमने की कुछ पांच जगह के बारे में बताएंगे जहां जाकर आपको एक अलग लेवल का एक्सपीरियंस होने वाला है
1. मैत्री बाग और चिड़ियाघर – Bhilai me ghumne ki jagah places to visit
मैत्री बाग का निर्माण भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है भिलाई स्टील प्लांट का निर्माण सेवियत संघ जो अभी के समय में रूस है उसके और भारत के द्वारा किया गया था और इन दोनों की दोस्ती के लिए ही मैत्री बाग का निर्माण किया गया है मैत्री का मतलब दोस्ती होती है और मैत्री बाग में आपको बहुत कुछ घूमने के मिल जाएगा मैत्री बाग में एक चिड़ियाघर भी है जहां पर जाकर आप सभी प्रकार के जानवर देख सकते हैं इनमें से शेर चीता टाइगर हाथी वगैरह शामिल है
इसके अलावा आप यहां पर बगीचा भी देख सकते हैं जो खूबसूरत है जहां पर सभी प्रकार के फूल आपको देखने को मिल जाएंगे अगर आप अपने परिवार के साथ जाते हैं तो यहां पर पिकनिक का मजा भी ले सकते हैं बच्चों के खेलने के लिए भी यहां पर कई सारे झूले और मैदान है यहां पर एक झील भी है जिसमें आप वोटिंग का मजा ले सकते हैं और अगर आप एक शांत जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको इस बाग़ में जरूर जाना चाहिए यहां की शांति आपको सुकून देने वाली मिलेगी
2. उषा किरण वाटिका
उषा किरण वाटिका जैसा कि लोग बताते हैं इसका निर्माण भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है यहां पर आपको कई सारे छोटे बड़े पेड़ और रंग-बिरंगे फूल देखने को मिल जाएंगे यहां का शांत माहौल आपको भाग दौड़ी बड़ी जिंदगी और तनाव से दूध ले जाएगा उषा वाटिका में चलने के लिए कई सारे रास्ते बनाए गए हैं
इसके अलावा यहां पर आपको कई सारे ट्रैक देखने को मिलेंगे जहां आप अपने दोस्त रिश्तेदार और परिवार के साथ पिकनिक मनाने के लिए आ सकते हैं अगर आपके पास बच्चे हैं तो यहां पर आपको कई सारे झूले और खेल खिलौने बच्चों के लिए भी देखने को मिल जाएगी यह सुबह से लेकर शाम तक खुला रहता है आप अपने अनुसार यहां पर किसी भी समय पर आ सकते हैं
3. जलविहार – bhilai me ghumne ki jagah
चल बिहार भिलाई का एक पॉप्युलर स्थान है जहां पर घूमने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट जाते हैं यह खूबसूरत बड़े-बड़े पेड़ों से भरा हुआ है और यहां पर आपको काफी ज्यादा शांत वातावरण देखने को मिलेगा जल विहार में आप वोटिंग वगैरा का भी मजा ले सकते हैं
यहां पर आपको पैदल वोटिंग भी देखने को मिल जाएगी परिवार और दोस्तों के साथ आप जल विहार में पिकनिक का आनंद भी ले सकते हैं यहां पर आपको सुंदर बाग और खुली जगह और आराम से बैठने और खाने पीने की सुविधा भी देखने को मिल जाएगी जल विहार की हरियाली और रंग-बिरंगे फूल आपको एक बेहतरीन अनुभव देता है शेयर के लिए यहां पर अलग से रास्ता बनाया गया है अगर आप टहलना चाहते हैं
तो आप टहल भी सकते हैं अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं और कुछ कुछ खूबसूरत फोटो अपने मोबाइल में लेना चाहते हैं तो फोटोग्राफी भी यहां पर कर सकते हैं बच्चों के लिए खेल के मैदान भी है और झूले वगैरा भी है जहां पर आप झूला झूल सकते हैं
4. सिविक सेंटर – bhilai m ghumne ki jagah
भिलाई में अगर भिलाई स्टील प्लांट के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर है तो वहां वहां का सिविक सेंटर है यहां पर आप शॉपिंग कर सकते हैं रेस्टोरेंट में खाना खा सकते हैं और शांति से कुछ पल बीता सकते हैं यहां पर आपको बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा और इसका निर्माण भी भिलाई स्टील प्लांट के द्वारा किया गया है
अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको शाम के समय में यहां पर जरूर जाना चाहिए क्योंकि शाम के समय पर यहाँ लाइट का शो होता है जहां पर आपको काफी मजा आने वाला है और यह सिविक सेंटर भिलाई के बीच में बना हुआ है अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तब भी आपको इस जगह जाने चाहिए छत्तीसगढ़ का पारंपरिक भोजन आपके यहां के रेस्टोरेंट में मिल जाएगा
5. डोंगरगढ़ – bhilai mein ghumne ki jagah
डोंगरगढ़ एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो माता बमलेश्वरी के लिए जाना जाता है और यहां पर पूरी साल भारी मात्रा में श्रद्धालु आते हैं और नवरात्रों के टाइम पर यहां पर आने वाले श्रद्धालु काफी ज्यादा बढ़ जाते हैं अगर आप भिलाई जाते हैं तो आपको डोंगरगढ़ घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए
Bhilai me ghumne ki jagah places to visit
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको भिलाई के अंदर मौजूद कुछ बेहतरीन जगह के बारे में बताया है अगर हमारे द्वारा बताए गए प्लेस आपको पसंद आते हैं और आपको लगता है कि आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आप हमें कमेंट करके बताना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं धन्यवाद
Bhilai me ghumne ki jagah, Bhilai tourist places, Bhilai Steel Plant visit, Bhilai ke prasiddh paryatan sthal, Bhilai me best places to visit
Related Posts
- Orchha me ghumne ki jagah top 5 | Orchha me ghumne ki jagah places to visit
- mahoba me ghumne ki jagah top 5 | महोबा के पास मौजूद हैं ये पांच बेहद खूबसूरत जगहें
- sanchi me ghumne ki jagah top 5 | सांची का स्तूप कहां स्थित है
- katni me ghumne ki jagah top 5 | THE 5 BEST Places to Visit in Katni
- vidisha me ghumne ki jagah top 5 | विदिशा में घूमने की जगह
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं