Chhindwara me ghumne ki jagah top 5 | MP me ghumne ki jagah tourist places

Chhindwara me ghumne ki jagah – छिंदवाड़ा भारत के मध्य प्रदेश राज्य का एक छोटा सा शहर छिंदवाड़ा छिंदवाड़ा अपने आप में खूबसूरत शहर है और छिंदवाड़ा काफी मायने में मध्य प्रदेश के लिए महत्पूर्ण है छिंदवाड़ा चारों तरफ से जंगल से गिरा हुआ खूबसूरत शहर और छिंदवाड़ा में कई सालों तक गोंड़ राजाओं ने राज्य किया है

और छिंदवाड़ा ज्यादातर क्षेत्र आदिवासियों से घिरा हुआ है अगर आप मध्य प्रदेश घूमने के लिए जाते हैं तो आपको छिंदवाड़ा घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए छिंदवाड़ा में बहुत कुछ देखने के लिए है अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आप इस आर्टिकल में आखिर तक बने रह सकते हैं क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको छिंदवाड़ा या छिंदवाड़ा के आसपास घूमने की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में हिंदी में बताएंगे

1. पातालकोट घाटी (Patalkot Valley) – Chhindwara mai ghumne ki jagah

पातालकोट घाटी मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के पास में बसी हुई काफी गहरी घाटी है और यह घाटी लगभग 1200 से ₹1500 फीट गहरी है इसके आसपास आपको गोंड़ और आदिवासी जनजाति के लोग देखने को मिल जाएंगे जो काफी समय से यहां पर रह रहे हैं

पातालकोट अपनी प्राकृतिक सुंदरता और घने जंगल और अपनी पौराणिक कथाओं के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है कहा जाता है कि भगवान हनुमान जी संजीवनी बूटी लाते समय यहां से गए थे घाटी देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और यहां पर आपको आने वाले जंगल और कई गहरी खाई देखने को मिलेगी अगर आप टूरिस्ट है और आपको प्राकृतिक प्रेम है तो आपको यह जगह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. Tamia – Chhindwara mein ghumne ki jagah

अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको तामिया घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह छिंदवाड़ा का एक छोटा सा खूबसूरत शहर है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है यहां का शांत वातावरण आपको काफी ज्यादा पसंद आने वाला है

और यहां पर देश-विदेश से घूमने के लिए आते हैं अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको यह सेहर  घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए तामिया छिंदवाड़ा से लगभग 50 किलोमीटर दूर छपरा की पहाड़ियों पर बसा हुआ शहर है यहां की प्राकृतिक सुंदरता  आपको काफी ज्यादा आकर्षित करेंगे तामिया के पास में कई सारे स्थल भी है जैसे छोटा महादेव मंदिर पातालकोट घाटी यहां का इतिहास गोंड़ जनजाति से संबंधित रहा है

3. देवगढ़ किला (Devgarh Fort) – Chhindwara m ghumne ki jagah

देवगढ़ किला को छिंदवाड़ा का काफी पुराना किला माना जाता है और इस किले  का इतिहास काफी पुराना रहा है इस किले को  गोंड़ राजाओं के द्वारा बनवाया गया था इस किले मैं घूमने के लिए बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा में टूरिस्ट आते हैं देवगढ़ किला छिंदवाड़ा शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर देवघर गांव में सतपुड़ा की पहाड़ियों पर बना हुआ है

इस किला का निर्माण राजा जानवर द्वारा 18वीं शताब्दी में करवाया गया था इस किले का मकसद शत्रुओं से छिंदवाड़ा की रक्षा करना था यह किला काफी ज्यादा ऊंचाई पर बना हुआ है उसकी दीवाल पत्थर की बनी हुई है और यह काफी ज्यादा मजबूत है आपको किले के अंदर कई सारे महल और कुया देखने को मिल जाएंगे किले में आपको गुप्तेश्वर महादेव का मंदिर भी देखने को मिल जाएगा किले के चारों तरफ आपको खूबसूरत पहाड़ और जंगल देखने को मिलेंगे अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो आपके लिए यह घूमने के लिए जरूर जा सकते हैं

4. Tribal Museum – Chhindwara में घूमने की जगह

टेबल म्यूजियम छिंदवाड़ा जिले में स्थित एक खूबसूरत म्यूजियम में जो क्षेत्र के आदिवासी जनजातियों की प्राकृतिक संस्कृति को सजोये हुए हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि पुराने समय में आदिवासी किस प्रकार रहा करते थे किस प्रकार से कार्य करते थे और छिंदवाड़ा का इतिहास क्या रहा है तो आपको यह म्यूजियम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह म्यूजियम में काफी पुरानी चीज देखने को मिलेगी और आपको इन गोंड़ आदिवासी लोगों का बहुत कुछ यहां पर देखने को मिलेगा इसलिए आप यह म्यूजियम घूमने के लिए जा सकते हैं

5. पांढरूना (Pandhurna)  – Chhindwara me ghumne ki jagah

पांढरूना छिंदवाड़ा जिले का एक प्रमुख शहर है और यह व्यापार के लिए काफी महत्वपूर्ण शहर माना जाता है यह सेहर अपनी ऐतिहासिक धरोहर के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इसके अलावा यह शहर देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है जो टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करता है यह शहर छिंदवाड़ा से लगभग 55 किलोमीटर दूर बसा हुआ है

इस शहर का अपना इतिहास रहा है और इस शहर में आपको कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे इस शहर के आसपास आपको काफी मात्रा में सोयाबीन चना और अन्य कृषि की खेती होती हुई दिख जाएंगे और यहां पर कई सारे मेले का भी आयोजन किया जाता है अगर आप एक शांत शहर देखना चाहते हैं तो आप यह शहर देखने के लिए जा सकते हैं और बड़ी संख्या में टूरिस्ट शहर में घूमने के लिए आते हैं

5. छोटा महादेव गुफा   – Chhindwara mein ghumne layak jagah

अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको छोटा महादेव घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह एक पॉप्युलर गुफाएं जिसके अंदर आपको भगवान शंकर की शिवलिंग देखने को मिलती है और यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट और भगवान शंकर के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन किया जाता है यह जगह पहाड़ पर बनी हुई है जिसके कारण आपको चारों तरफ का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है यह जगह छिंदवाड़ा से लगभग 35 से 40 किलोमीटर की दूरी पर बनी हुई है अगर आप छिंदवाड़ा जाते हैं तो आपको यहाँ पर  गुफा देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

Chhindwara me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको छिंदवाड़ा घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम छिंदवाड़ा में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगा धन्यवाद

Chhindwara me ghumne ki jagah, Chhindwara tourist places, Chhindwara ke prasiddh paryatan sthal, Chhindwara me best places to visit, Chhindwara me historical sites

Related Posts

Leave a Comment