sanchi me ghumne ki jagah – दोस्तों आपने 200 का नया वाला नोट तो जरूर देखा होगा और उस नोट में आपने एक फोटो देखा होगा और आपके मन में ख्याल आया होगा कि आखिर यह फोटो कहां का है दोस्तों अगर आप नहीं जानते कि यह फोटो कहां का है तो हम आपको बता देते हैं यह फोटो मध्य प्रदेश के भोपाल के पास स्थित सांची के स्तूप का फोटो है यह जगह बौद्ध धर्म के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है
और इस जगह का निर्माण सम्राट अशोक ने तीसरी शताब्दी के आसपास कराया था यहां पर प्रतिवर्ष दिसंबर के महीने में मेले का आयोजन किया जाता है और यहां पर आपको पत्थर के स्तूप देखने को मिलेंगे यह स्तूप देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और इन सभी स्तूप का निर्माण तीसरी शताब्दी के आसपास का बताया जाता है अगर आप इस जगह घूमने के लिए आना चाहते हैं तो आप बहुत सारी जगह यहां पर देख सकते हैं अगर आप सांची आ रहे हैं तो आपको यह आर्टिकल आखिर तक पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको सांची में घूमने की पॉपुलर जगह के बारे में बताएंगे
1. सांची स्तूप – Sanchi mai ghumne ki jagah
अगर आप सांची जाते हैं तो आपको सांची में सबसे पॉपुलर चीज सांची के स्तूप देखने को मिलेंगे और यहां पर कई सारे छोटे बड़े स्तूप है इनमें सबसे बड़ा स्तूप आपको 200 के नोट पर देखने को मिलता है इस स्तूप के चारों तरफ आपको तोरण दुयर देखने को मिलेंगे जिसपर अशोक स्तंभ बना हुआ है यह स्तूप पूरी तरह से पत्थर के बने हुए हैं और इन स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक द्वारा किया गया था इन स्तूप के अंदर क्या है या किसी को नहीं पता क्योंकि यह स्तूप चारों तरफ से बंद है यह स्तूप देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं
जिसके कारण प्रतिवर्ष यहां पर लाखों की संख्या में टूरिस्ट देखने के लिए आते हैं आप सुबह 10:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक इन स्तूप में घूम सकते हैं और स्तूप पर जाने के लिए ₹50 का आपको टिकट खरीदना पड़ता है अगर आप मेले के समय यहाँ जाते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का टिकट नहीं खरीदना होता क्योंकि मेले के समय में सब कुछ फ्री में मिलता है अगर आप एक खूबसूरत एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं और पुरातन चीजों में इंटरेस्ट रखते हैं तो आपको सांची के स्तूप घूमने के लिए जरूर आना चाहिए
2. Sanchi Museum – Sanchi में घूमने की जगह
सांची अगर आप जाते हैं तो आपको सांची का म्यूजियम भी देखना चाहिए यह म्यूजियम सांची शहर के बीच में बने हुए हैं यहां पर आपको प्राचीन काल की बहुत सारी चीज देखने को मिल जाएगी जो सांची के स्तूप के आसपास खुदाई में मिली है या मुगल काल में जिन चीजों को तोड़ दिया गया था बात भी आपको सांची के इस म्यूजियम में देखने को मिल जाएंगे इनमें कई सारी बोध धर्म से संबंधित मूर्तियां हैं अगर आप सांची जाते हैं तो आपको इन म्यूजियम को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए
3. गुप्त मंदिर (Gupta Temple) Sanchi mein ghumne ki jagah
गुप्त काल को भारत का स्वर्ण युग भी कहा जाता है और इस समय पर कई सारे मंदिरों का निर्माण हुआ है और यह समय काफी ज्यादा खूबसूरत था क्योंकि इस समय में भारत ने बहुत कुछ किया है और इसी दौरान सांची के स्तूप के पास में बना यह मंदिर है यह मंदिर पूरी तरह से पत्थर का बना हुआ है और इस मंदिर के ऊपर गुम्बट नहीं है जो हिंदू धर्म के मंदिर में होती है अगर आप सांची जाते हैं और स्तूप देखते हैं
तो वाह आपको यह मंदिर देखने के लिए मिल जाएगा मंदिर का गेट जाली से बंद किया गया है लेकिन आप मंदिर के अंदर देख सकते हैं और आपको यह मंदिर जरूर देखना चाहिए और समझना चाहिए कि उस समय किस प्रकार के मंदिर का निर्माण किया जाता था
4 . सतधारा स्तूप (Satdhara Stupa) – Sanchi m ghumne ki jagah
सांची के स्तूप से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर आपको सतधारा के स्तूप देखने को मिलते हैं सतधारा के स्तूप भी सांची के स्तूप की तरह बने हुए हैं और यहां पर कई छोटे-छोटे स्तूप है लेकिन इनमें एक बड़ा स्तूप भी है जो देखने में काफी ज्यादा बड़ा है लेकिन सांची के स्तूप की तरह उनके चारों तरफ तोरण द्वार नहीं है
और यह जगह नदी के किनारे पर बसी हुई है यहां से आपको एक खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है अगर आप सांची जाते हैं तो आपके यहां भी जाना चाहिए क्योंकि यह भी बौद्ध धर्म से संबंधित है और इस साइट को पुरातत्व विभाग के द्वारा बचा कर रखा गया है और लगातार यहां पर काम किया जा रहा है जिसके कारण यहाँ बड़ी संख्या में टूरिस्ट घूमने के लिए अभी के समय में आते हैं
5. उदयगिरि गुफाएँ (Udayagiri Caves) Sanchi mai ghumne ki jagah
उदयगिरि की गुफाएं सांची से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है और यहां आप देखेंगे कि पत्थरों को काटकर गुफाएं बनाई गई है इन गुफाओं में हिंदू धर्म और जैन धर्म से संबंधित आपको कई सारी मूर्तियां देखने को मिलेगी यह गुफाएं 9 बी से 11वीं शताब्दी की बताई जाती हैं और यहां पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं अगर आप सांची जाते हैं तो आपको उदयगिरि भी जरूर विजिट करना चाहिए और यहां पर जाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होता है इसलिए अगर आप सांची आए हैं तो आप यहां भी घूम कर आ सकते हैं
sanchi me ghumne ki jagah final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको सांची के आसपास घूमने की जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपने हमारा आर्टिकल पढ़ा है और आपको समझ आ गया है कि हम सांची में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Sanchi me ghumne ki jagah, Sanchi tourist places, Sanchi Stupa me kya dekhe, Sanchi ke prasiddh mandir, Sanchi me best places to visit
Related Posts
- katni me ghumne ki jagah top 5 | THE 5 BEST Places to Visit in Katni
- vidisha me ghumne ki jagah top 5 | विदिशा में घूमने की जगह
- raisen me ghumne ki jagah hindi top 5 | रायसेन के टॉप-6 पर्यटन स्थल
- indore me ghumne ki jagah top 5 | Indore me ghumne ki jagah places to visit
- ujjain me ghumne ki jagah top 5 | Famous Tourist Attraction in Ujjain
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं