satna me ghumne ki jagah > दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के सतना में घूमने के लिए जरूर जाएं यह शहर या कहे जिला पूरी तरह से प्राकृतिक है और यहां पर आपको कई सारे प्राचीन चीज देखने को मिलती है सतना के पास ही आपको चित्रकूट जहां पर भगवान राम ने 12 वर्ष के आए थे इसके अलावा मैहर वाली मां शारदा का मंदिर और पन्ना नेशनल पार्क इसके अलावा भी सतना में आपको बहुत कुछ देखने को मिलता है अगर आप सतना घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको satna me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे
1. चित्रकूट धाम
चित्रकूट सतना जिले में स्थित भगवान राम की तपोस्थली के रूप में भी प्रसिद्ध है यहां पर आपको रामघाट देखने को मिलेगा जो मंदाकिनी नदी पर स्थित है और शाम के समय पर यहां आरती होती है और यह आरती आपको काफी ज्यादा अच्छी लगेगी कामदगिरि पर्वत अगर आप चित्रकूट जाते हैं तो कामदगिरि पर्वत जरूर जाएं ऐसी मानता है कि इस पर्वत की परिक्रमा देने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है
सती अनसूया आश्रम सती अनसूया आश्रम जंगल के बीचो -बीच बना हुआ आश्रम है और यह काफी ज्यादा प्रसिद्ध है यहां पर आपको एक नदी भी मिलेगी जिसका शीतल जल आपको अपनी और आकर्षित करेगा इसके अलावा आपको चित्रकूट पर गुप्त गोदावरी भी देखने को मिलेगी अगर आप सतना जाते हैं तो आपको चित्रकूट जरूर जाना चाहिए
2. मैहर देवी मंदिर
अगर आप सतना जाते हैं तो मैहर वाली मां शारदा का प्राचीन मंदिर विजिट जरूर करें यह मंदिर काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और सतना के आसपास के लोग यहां पर बड़ी संख्या में माता रानी के दर्शन करने आते हैं ऐसा माना जाता है कि प्राचीन काल में आल्हा ऊदल यहां पर पूजा करने के लिए आते थे यह मंदिर पहाड़ी पर बना हुआ है और इस मंदिर पर पहुंचने के लिए आपको 1000 सीढ़ी चढ़ना होगी जहां से आप आसपास का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे और नवरात्री के मौके पर यहां भव्य मेले का आयोजन किया जाता है शिवरात्रि के मौके पर यहां पर बड़ी संख्या में भक्त आते हैं
3. तुलसी संग्रहालय, रामवन
अगर आप सतना जाते हैं तो आपको तुलसी संग्रहालय जरूर जाना चाहिए यही पर तुलसीदास जी ने रामचरितमानस को लिखा था और यह जगह रामचरितमानस और भगवान राम में रूचि रखने वालों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है आप भी इस जगह पर जाकर देख सकते हैं
4. सीता कुंड:
सतना के पास ही चित्रकूट में आपको सीता कुंड देखने को मिलता है और बनवास के दौरान मां सीता ने यही स्नान किया था और अभी के समय में यह कुंड मौजूद है इस कुंड के चारों तरफ आपको जंगल देखने को मिलता है और इस कुंड का जल काफी ज्यादा निर्मल और शीतल रहता है इसलिए अगर आप सतना जाते हैं तो आपको यह कुंड भी जरूर देखना चाहिए
5. पन्ना नेशनल पार्क
सतना से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित है राष्ट्रीय उद्यान बहा तेंदुओं और मगरमच्छ के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है अगर आप यहां जाते हैं तो आप जीप सफारी भी कर सकते हैं और कई सारे और भी जानवर यहां पर देख सकते हैं पन्ना नेशनल पार्क काफी ज्यादा प्रसिद्ध पार्क है और इस पार्क में घूमने के लिए देश-विदेश से बड़ी मात्रा में टूरिस्ट आते हैं इस पार्क के बीच में आपको नदी और वॉटरफॉल भी देखने को मिलेगी इसलिए आप सतना जाते हैं तो पन्ना नेशनल पार्क जाना बिल्कुल ना भूले
6. गुप्त गोदावरी
सतना के पास ही आपको गुप्त गोदावरी देखने को मिलेगी यह एक गुफा है जिसके अंदर से गुप्त गोदावरी बह रही है यहां पर भी बड़ा अच्छा एक्सपीरियंस होने वाला है अगर आप सतना जाते हैं तो रामायण के अनुसार यहां पर भगवान राम जब रुके थे तब गोदावरी यहां पर उनके दरसन करने के लिए आई थी तब से इस जगह को गुप्त गोदावरी के नाम से जाना जाता है
यात्रा टिप्स (2025 के लिए)
अगर आप सतना जाते हैं तो आप नंबर से फरवरी के बीच यहां घूमने के लिए जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां काफी अच्छा मौसम रहता है और सतना शहर से आप बस या टैक्सी के द्वारा आसानी से सभी जगह पर पहुंच सकते हैं अगर आप सतना में रुकना चाहते हैं तो आपको कई सारी होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे जहां पर आप रुक भी सकते हैं और खाना भी खा सकते हैं सतना आप ट्रेन के द्वारा भी पहुंच सकते हैं इसके अलावा सतना रोड मार्ग से भी पहुंचा जा सकता है
निष्कर्श satna me ghumne ki jagah
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप सपना किस प्रकार जा सकते हैं सतना में घूमने के लिए कौन-कौन सी जगह है उपलब्ध है और सतना आप किस प्रकार जा सकते हैं सतना कौन से मौसम में जाना चाहिए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Related Posts
- narsinghgarh me ghumne ki jagah | best tourist place to visit narsinghgarh
- khajuraho me ghumne ki jagah | खजुराहो में घूमने वाली जगह
- sagar me ghumne ki jagah top 5 | sagar me ghumne ki popular jagah
- gwalior me ghumne ki jagah | ग्वालियर में घूमने की जगह
- mandsaur me ghumne ki jagah | Top 10 Famous Tourist Place in Mandsaur
हेलो दोस्तों मेरा नाम मनोज मीना है मैं बीए फाइनल ईयर का छात्र हूं मुझे बायोग्राफी लिखना काफी पसंद है क्योंकि हिंदी में ज्यादातर जानकारी किसी के बारे में भी उपलब्ध नहीं होती इसीलिए मैं ज्यादातर जानकारी इकट्ठी कर कर पॉपुलर पर्सन के बारे में बायोग्राफी लिखता हूं आप मुझे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फॉलो भी कर सकते हैं